profilePicture

जैक्शन व मिंटो छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट

पटना: पटना कॉलेज परिसर के अंदर लाइब्रेरी के पास मिंटो छात्रवास के छात्रों ने जैक्सन छात्रवास के छात्रों पर हमला बोल दिया और रॉड, ईंट से प्रहार कर दो छात्रों को घायल कर दिया. इन दोनों का सिर फूट गया. इसके पूर्व जैक्सन के कुछ छात्रों ने मिंटो के एक छात्र की जम कर पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 7:38 AM

पटना: पटना कॉलेज परिसर के अंदर लाइब्रेरी के पास मिंटो छात्रवास के छात्रों ने जैक्सन छात्रवास के छात्रों पर हमला बोल दिया और रॉड, ईंट से प्रहार कर दो छात्रों को घायल कर दिया. इन दोनों का सिर फूट गया. इसके पूर्व जैक्सन के कुछ छात्रों ने मिंटो के एक छात्र की जम कर पिटाई कर दी थी और सिर फोड़ दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी घायल जैक्सन के छात्रों से मामले की जानकारी लेने पीएमसीएच गये.

बदले में जैक्शन के छात्रों को पीटा: मंगलवार की सुबह क्लास में मिंटो छात्रावास के छात्र श्रवण कुमार और जैक्सन के छात्र अनिल कुमार आपस में भिड़ गये. अनिल ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर श्रवण की पिटाई कर सिर फोड़ दिया. श्रवण की शिकायत पर पुलिस ने जैक्शन के दो छात्रों को हिरासत में ले लिया. इस घटना के विरोध में मिंटो के छात्रों ने जैक्शन के छात्र गौरव कुमार (राजनीतिशास्त्र बीए द्वितीय वर्ष) एवं विकास कुमार (भूगोल, बीए द्वितीय वर्ष) पर उस समय हमला कर दिया, जब वे दोनों छात्रवास की ओर जा रहे थे. उनके साथ यह घटना जैक्शन हॉस्टल के समीप ही स्थित पटना कॉलेज लाइब्रेरी के पास हुई.

विकास और गौरव पर रॉड और ईंट-पत्थर से प्रहार किया गया. मामले की जानकारी पाकर पीएमसीएच पहुंचे डीएसपी मनोज कुमार तिवारी के पास दोनों छात्रों ने बताया कि उनके साथ मारपीट मिंटों छात्रवास के छात्रों ने की है. इस मामले में घायल छात्रों ने बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल, ओमप्रकाश एवं दीपक कुमार को आरोपित बनाया है. जिन लोगों की पिटाई की गयी वे सुबह में हुए मारपीट में शामिल भी नहीं थे. उन्हें केवल इसलिए पीटा गया, क्योंकि वे लोग जैक्शन छात्रवास में रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version