पटना व भागलपुर के बीच विमान सेवा शीघ्र

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना से भागलपुर के लिए सीधी उड़ान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब डीजीसीए एयरपोर्ट ऑथिरिटी और विमानन कंपनी स्काइ फिशर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होगा. इसकी तिथि बाद में घोषित होगी. विमानन कंपनी स्काइ फिशर सीधी उड़ान के लिए शिड्यूल तय करेगी. फिलहाल प्रयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 7:38 AM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना से भागलपुर के लिए सीधी उड़ान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब डीजीसीए एयरपोर्ट ऑथिरिटी और विमानन कंपनी स्काइ फिशर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होगा.

इसकी तिथि बाद में घोषित होगी. विमानन कंपनी स्काइ फिशर सीधी उड़ान के लिए शिड्यूल तय करेगी. फिलहाल प्रयोग के तौर पर सप्ताह में एक दिन विमान सेवा बहाल होगी. व्यावसायिक सफलता को देखने बाद में इसे सप्ताह में दो या तीन दिनों का उड़ान किया जा सकता है.

विमान के सफल लैंडिंग को लेकर भागलपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया गया है. पिछले माह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीधी विमान सेवा शुरू करने पर सहमति बनी थी.

Next Article

Exit mobile version