विशेष दर्जे पर जनता को भ्रमित कर रहा केंद्र: मोदी
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के नाम पर केंद्र सरकार सूबे की जनता को भ्रमित कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी भ्रम पैदा कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि वित्त मंत्रलय के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ रघुराम […]
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के नाम पर केंद्र सरकार सूबे की जनता को भ्रमित कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी भ्रम पैदा कर रहे हैं.
मोदी ने कहा कि वित्त मंत्रलय के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ रघुराम जी राजन की अध्यक्षता में बनी कमेटी को दो माह में अपनी रिपोर्ट देनी थी. लेकिन, कमेटी ने दो माह बितने के बाद भी रिपोर्ट नहीं दी है. यही नहीं, टर्म ऑफ रेफरेंस में कहीं भी विशेष राज्य के लिए मानक तय करने की चर्चा नहीं है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कि स आधार पर यह प्रचार किया जा रहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. यह मामला बिहार की साढ़े दस करोड जनता की भावनाओं से जुड़ा है. केंद्र व राज्य सरकार बिहार की जनता की भावनाओं से खेल कर रही है.