बरौनी थर्मल पावर के दो यूनिटों से अगले साल शुरू होगा उत्पादन

जेनरेशन कंपनी ने मांगे 507 करोड़पटना. बरौनी थर्मल पावर के सातवें यूनिट से अप्रैल, जबकि छठे यूनिट से जुलाई में उत्पादन शुरू होने की संभावना है. दोनों यूनिटों से 110-110 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसके लिए बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी को 507 करोड़ चाहिए. कंपनी ने इसका प्रस्ताव विनियामक आयोग को दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

जेनरेशन कंपनी ने मांगे 507 करोड़पटना. बरौनी थर्मल पावर के सातवें यूनिट से अप्रैल, जबकि छठे यूनिट से जुलाई में उत्पादन शुरू होने की संभावना है. दोनों यूनिटों से 110-110 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसके लिए बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी को 507 करोड़ चाहिए. कंपनी ने इसका प्रस्ताव विनियामक आयोग को दिया है. उधर, आयोग ने जेनरेशन कंपनी द्वारा अगले वित्तीय वर्ष के लिए दिये गये टैरिफ प्रस्ताव पर 18 दिसंबर को जन सुनवाई पूरी कर ली है. सुनवाई पूरी करने के बाद आयोग ने निर्णय रिजर्व रखा है. आयोग जनवरी में अपना निर्णय देगा. सूत्र ने बताया कि जेनरेशन कंपनी ने बिजली उत्पादन के मद में आनेवाली खर्च संबंधित टैरिफ प्रस्ताव दिया है. कंपनी द्वारा दिये गये टैरिफ प्रस्ताव को अनुमति मिल सकती है. कंपनी ने फ्यूल कॉस्ट 348 करोड़, ओ एंड एम खर्च 62 करोड़, डिप्रिसिएशन खर्च डेढ़ करोड़, इंट्रेस्ट ऑन वार्किंग पर 23 लाख, इक्विटी ऑन शेयर पर 72 करोड़ खर्च के अलावा अन्य मद में खर्च दिखाया है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली उत्पादन होने के बाद उसे बेचने पर लगभग 489 करोड़ कंपनी को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version