चार जिलों में बनेंगे लघु जल संसाधन के नये भवन

पटना. लघु जल संसाधन विभाग ने पुनर्गठन के बाद अपने कार्यालयों का लुक बदलने की तैयारी शुरू की है. खपड़ैल व जर्जर भवनों में चल रहे चार जिलों नवादा, आरा, औरंगाबाद व सहरसा के कार्यालयों को तोड़ कर नया भवन बनेगा. इस पर 97.47 लाख रुपये खर्च होंगे. फरवरी में इसका टेंडर फाइनल होगा. कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

पटना. लघु जल संसाधन विभाग ने पुनर्गठन के बाद अपने कार्यालयों का लुक बदलने की तैयारी शुरू की है. खपड़ैल व जर्जर भवनों में चल रहे चार जिलों नवादा, आरा, औरंगाबाद व सहरसा के कार्यालयों को तोड़ कर नया भवन बनेगा. इस पर 97.47 लाख रुपये खर्च होंगे. फरवरी में इसका टेंडर फाइनल होगा. कार्यालय भवन के साथ ही कर्मचारियों के लिए आवास और पाइप व सिंचाई यंत्र रखने के लिए गोदाम का भी निर्माण होगा. आरा में कार्यालय तक जानेवाली सड़क कच्ची है, जिससे पक्की किया जायेगा. अभी कार्यालयों का हाल बहुत बुरा है. सहरसा व औरंगाबाद के कार्यालयों में बरसात में पानी टपकता है, तो गरमी में फाइल व मेजों पर धूल जमा हो जाती है. चारों जिलों के कर्मचारी फिलहाल जर्जर आवासों में रहने को विवश हैं. गोदाम के संकट के कारण पाइप, ट्रैक्टर, ग्रिडिंग मशीनें, डोजर आदि खुले में ही रखे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version