इग्नू में नामांकन का अंतिम मौका आज

संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के जनवरी सत्र में नामांकन का छात्रों के लिए अंतिम मौका बुधवार को है. छात्र तीन सौ रुपये लेट फाइन के साथ नामांकन ले सकते हैं. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक क्यू हैदर ने बताया कि 31 दिसंबर को कार्यालय खुला रहेगा और नामांकन जारी रहेगा. कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:03 PM

संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के जनवरी सत्र में नामांकन का छात्रों के लिए अंतिम मौका बुधवार को है. छात्र तीन सौ रुपये लेट फाइन के साथ नामांकन ले सकते हैं. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक क्यू हैदर ने बताया कि 31 दिसंबर को कार्यालय खुला रहेगा और नामांकन जारी रहेगा. कोई भी छात्र आकर अपने मनपसंद विषय में नामांकन ले सकता है. इग्नू के तहत विभिन्न जेनरल कोर्स व प्रोफेसनल कोर्स में स्नातक डिग्री, पीजी डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स किये जा सके हैं. प्रॉस्पेक्टस डेढ सौ रुपये देकर इग्नू के रिजनल सेंटर (बिस्कोमान भवन) से प्राप्त किया जा सकता है. नामांकन संबंधी सभी जानकारी इग्नू के वेबसाइट पर भी मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version