मोकामा की खबर / पेज 7

अमरेश हत्याकांड में एक गिरफ्तारमोकामा . पंचमहला ओपी पुलिस ने अमरेश हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पंचमहला ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने रामपुर डुमरा निवासी राम मुरारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. राम मुरारी सिंह को पूछताछ के बाद पचमहला ओपी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

अमरेश हत्याकांड में एक गिरफ्तारमोकामा . पंचमहला ओपी पुलिस ने अमरेश हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पंचमहला ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने रामपुर डुमरा निवासी राम मुरारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. राम मुरारी सिंह को पूछताछ के बाद पचमहला ओपी की पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया . गौरतलब है कि पिछले दिनों रामपुर डुमरा गांव में कोचिंग संचालक के भाई अमरेश सिंह की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के पीछे कोचिंग में पढ़नेवाली छात्राओं के साथ गांव के ही तीन मनचले देड़खानी किया करते थे. छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने अमरेश सिंह की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद तीनों आरोपित फरार चल रहे थे. अमरेश के भाई अमरदीप कुमार के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दर्ज बयान में गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार व राम मुरारी सिंह को नामजद बनाया गया था. 13 ट्रैक्टर व फोकलेन मशीन जब्त / फोटो मोकामा . मोकामा पुलिस ने अवैध रूप से मिट्टी कटाई कर रहे 13 ट्रैक्टरों व फोकलेन मशीन को जब्त किया है. मोकामा के थानाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि 28 दिसंबर को राजकीय पथ विभाग के जेइ अजीमुल रहमान के बयान पर मोकामा थाना में मामला दर्ज किया गया था. दर्ज बयान में अजीमुल रहमान ने बताया था कि अज्ञात लोगों द्वारा एनएच- 31 किनारे से अवैध रूप से मिट्टी की कटाई की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर 13 ट्रैक्टरों व फोकलेन मशीन को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version