निगमकर्मियों ने किया प्रदर्शन,सं

संवाददाता,पटना : नगर निगम स्टाफ यूनियन ने मंगलवार को मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय के समक्ष मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सात जनवरी को विभागीय मंत्री सम्राट चौधरी को निगम की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी के माध्यम से निगम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

संवाददाता,पटना : नगर निगम स्टाफ यूनियन ने मंगलवार को मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय के समक्ष मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सात जनवरी को विभागीय मंत्री सम्राट चौधरी को निगम की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी के माध्यम से निगम में नियुक्ति की जा रही है,जो अवैध है. हमारी मांग है कि अनुकंपा पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाये, दैनिक मजदूरों को नियमित करने और रिक्त पदों पर प्रोन्नति किया जाये. अगर हमारी मांग पूरा नहीं होती है,तो आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर नीरज कुमार वर्मा,अर्जुन प्रसाद,श्रीनिवास गुप्ता, नेवी पासवान, शिवाकांत झा, राजमोहर सिंह, उमेश चंद्र दास, महेंद्र प्रसाद, इरफान अंसारी और अजय कुमार समेत सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version