एलआइसी ने शुरू की भाग्य लक्ष्मी योजना-विज्ञापन
संवाददाता, पटना भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी नयी सूक्ष्म बीमा योजना भाग्य लक्ष्मी शुरू की है. योजना का शुभारंभ एलआइसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी चावला ने किया. उन्होंने कहा कि यह योजना 29 दिसंबर, 2014 से उपलब्ध है. योजना 18 से 55 वर्ष तक के पुरुष व महिलाओं के लिए उपलब्ध है. परिपक्वता पर […]
संवाददाता, पटना भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी नयी सूक्ष्म बीमा योजना भाग्य लक्ष्मी शुरू की है. योजना का शुभारंभ एलआइसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी चावला ने किया. उन्होंने कहा कि यह योजना 29 दिसंबर, 2014 से उपलब्ध है. योजना 18 से 55 वर्ष तक के पुरुष व महिलाओं के लिए उपलब्ध है. परिपक्वता पर अधिकतम आयु 65 वर्ष है. इसमें न्यूनतम बीमा धन 20,000 रुपये एवं अधिकतम 50,000 रुपये है. बीमा अवधि सात से 15 वर्ष है. प्रीमियम भुगतान पॉलिसी अवधि से दो वर्ष कम होगी. योजना में प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक एवं वेतन बचत योजना के अंतर्गत किया जा सकता है. परिपक्वता पर बीमाधारक को कुल राशि का 110 प्रतिशत भुगतान किया जायेगा. बीमा अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि का भुगतान नामित व्यक्ति को किया जायेगा.