नवादा में दो आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार
नवादा (सदर). गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अवैध आर्म्स सप्लायरों नारदीगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा के प्रभात कुमार व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया गांव के रणजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. रणजीत फिलहाल नवादा शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में रहता है. दोनों से काफी संख्या में हथियार बरामद किये गये […]
नवादा (सदर). गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अवैध आर्म्स सप्लायरों नारदीगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा के प्रभात कुमार व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया गांव के रणजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. रणजीत फिलहाल नवादा शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में रहता है. दोनों से काफी संख्या में हथियार बरामद किये गये हैं. यह जानकारी एसपी डॉ परवेज अख्तर ने मंगलवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक नवादा, नालंदा, गया, औरंगाबाद व वाराणसी (यूपी) आदि स्थानों पर बड़े पैमाने पर आर्म्स सप्लाइ करते थे. दोनों नक्सलियों को भी आर्म्स सप्लाइ करते थे. पूछताछ में उन्होंने विगत आठ से 10 वर्षों से आर्म्स की डीलिंग की बात स्वीकारी है.