नकारात्मक सोच नहीं रखे भाजपा : संजय सिंह,सं
संवाददाता,पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने राज्य सरकार की धान खरीद प्रक्रिया की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल भाजपा के नेताओं को नहीं दिखता है. भाजपा नेताओं को याद होना चाहिए कि सीएम ने धान क्रय में खुद से पहल करते हुए कहा था कि यदि […]
संवाददाता,पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने राज्य सरकार की धान खरीद प्रक्रिया की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल भाजपा के नेताओं को नहीं दिखता है. भाजपा नेताओं को याद होना चाहिए कि सीएम ने धान क्रय में खुद से पहल करते हुए कहा था कि यदि अनाज में अभी नमी है, तो हर 100 किलो पर पांच किलो बढ़ा कर लिया जायेगा. इसमें न तो किसानों को समस्या होगी और न ही एसएफसी को. उन्होंने दावा किया कि सुशील मोदी यदि अनाज के सड़े होने का प्रमाण दे,तो उनके आरोपों को सही माना जायेगा. आंकड़ों के बाजीगर रहे सुशील मोदी के पास कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है. वर्तमान में बिहार में एसएफसी के गोदाम बेहतर हैं और लगातार गोदाम की संख्या बढ़ रहे हैं.