सरिया लदे ट्रकों की चोरी रोके पुलिस-सं
पटना. बिहार आयरन एंड स्टील एसोसिएशन ने कमल नोपानी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें पिछले दो माह में हुए ट्रक चोरी के मामलों की समीक्षा की गयी. नोपानी ने कहा कि दो महीने में चार ट्रकों की चोरी हो चुकी है. चोरों का गैंग सक्रिय है, जो चालक व खलासी को मार कर ट्रक […]
पटना. बिहार आयरन एंड स्टील एसोसिएशन ने कमल नोपानी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें पिछले दो माह में हुए ट्रक चोरी के मामलों की समीक्षा की गयी. नोपानी ने कहा कि दो महीने में चार ट्रकों की चोरी हो चुकी है. चोरों का गैंग सक्रिय है, जो चालक व खलासी को मार कर ट्रक से उतार दे रहा है और गाड़ी लेकर फरार हो जाता है. उन्होंने इस पर चिंता जाहिर की है. एसोसिएशन की तरफ से मांग रखा गया है कि पुलिस इस पर रोक लगाये.