मीठापुर आरओबी पर भीड़ी बाइक, पीछे बैठा युवक गिरा, गंभीर
फोटो- सरोज – नशे की हालत में चला रहे थे बाइक , गोलंबर से टकराने के बाद एक नीचे गिरा, दोनों गंभीर रुप से जख्मी संवाददाता,पटना मीठापुर आरओबी पर गोलंबर से टकराने के बाद बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार की शाम सात बजे हुई दुर्घटना में बाइक पर पीछे […]
फोटो- सरोज – नशे की हालत में चला रहे थे बाइक , गोलंबर से टकराने के बाद एक नीचे गिरा, दोनों गंभीर रुप से जख्मी संवाददाता,पटना मीठापुर आरओबी पर गोलंबर से टकराने के बाद बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार की शाम सात बजे हुई दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठा युवक आरओबी से नीचे चला गया. उसका बायां हाथ व पैर टूट गया है. इधर,बाइक चला रहा युवक गोलंबर से टकराने के बाद जख्मी हो गया. दोनों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड 8 का अजित रंजन (30)अपनी बाइक बीआर 01 सीडी 4235 को रूकनपुरा में सर्विसिंग के लिए दे रखा था. सर्विसिंग के बाद अजित रंजन अपने दोस्त सुजीत उर्फ मनोरंजन टीगा (28) के साथ बाइक से आर ब्लॉक पहुंचा और दोनों ने शराब पी. नशे की हालत में शाम सात बजे दोनों मीठापुर आरओबी पकड़ कर जा रहे थे. इस दौरान गोलंबर पर बाइक अनियंत्रित हो गयी और गोलंबर से टकरा गयी. इसके बाद बाइक पर पीछे बैठा सुजीत उर्फ मनोरंजन आरओबी से नीचे चला गया. इस दौरान उसका हाथ-पैर टूट गया, वहीं बाइक चला रहा अजित रंजन गोलंबर से टक्कर के बाद चोटिल हो गया है. कोतवाली पुलिस ने दोनों को पीएमसीएच में भरती कराया है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.