अपहृत दुकानदार मुक्त 11 अपहर्ता गिरफ्तार

गया. विगत 22 दिसंबर की रात से जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा इलाके से अपहृत मोबाइल दुकानदार कुंदन कुमार को पुलिस ने सोमवार की रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के झुरांग गांव के पास से मुक्त करा लिया. इस कार्रवाई में शामिल 21 पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने अपहर्ता गिरोह के 11 अपराधियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:06 AM

गया. विगत 22 दिसंबर की रात से जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा इलाके से अपहृत मोबाइल दुकानदार कुंदन कुमार को पुलिस ने सोमवार की रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के झुरांग गांव के पास से मुक्त करा लिया. इस कार्रवाई में शामिल 21 पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने अपहर्ता गिरोह के 11 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया. अपहर्ताओं से 13 मोबाइल, एक सूमो विक्टा व एक पल्सर बाइक बरामद की गयी. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपहर्ताओं में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर के रोशन कुमार सिन्हा उर्फ रोशन लाला, उसका मामा राजू कुमार सिन्हा व खांजहांपुर के दुर्गा कुमार महतो, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा मुहल्ले का कमलेश साव, राहुल कुमार व सुरहरी मुहल्ले का गोपाल पाठक, टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का मुकेश कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंदा का उदेश कुमार और फतेहपुर थाना क्षेत्र के झुरांग के मिथिलेश यादव, गिरिजेश कुमार व राजेश यादव शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि दुकानदार कुंदन के परिजनों से अपहर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले में कुंदन के पिता सुरेश साव ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के विरोध में मानपुर बाजार में व्यवसायियों ने जम कर प्रदर्शन व सड़कों पर आगजनी भी की थी.

Next Article

Exit mobile version