छात्र संगठनों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
पटना. पटना विवि के छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो गये हैं और उन्होंने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकाला. आइसा, एआइएसएफ, छात्र राकांपा, समाजवादी छात्र सभा, छात्र समागम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से इस मार्च में भाग लिया और मोख्तार, अमित सरावगी, आफताब तथा हामिद […]
पटना. पटना विवि के छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो गये हैं और उन्होंने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकाला. आइसा, एआइएसएफ, छात्र राकांपा, समाजवादी छात्र सभा, छात्र समागम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से इस मार्च में भाग लिया और मोख्तार, अमित सरावगी, आफताब तथा हामिद की अविलंब रिहाई की मांग की. मार्च कारगिल चौक से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा तक गया. छात्र विवि प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए छात्र संगठनों के नेताओं ने कहा कि पटना विवि में कुलपति की अगुवाई में घोर अराजकता का माहौल बना हुआ है. विवि अपनी ही बनायी कमेटियों के फैसलों को नहीं मानता है. जब छात्र इसके खिलाफ आंदोलन करते हैं, तो उनको फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया जाता हैं. छात्र नेताओं ने कहा कि पटना विवि के गिरफ्तार छात्र नेताओं के पक्ष में कैंपस के खुलते ही पूरा छात्र समुदाय एकजुट होकर विवि प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करेगा. आंदोलन में आइसा नेता निखिल व संतोष आर्या, एआइएसएफ के प्रभात यादव व राहुल, छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद व तमन्ना, सपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू सम्राट, छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत व महासचिव मनीष यादव सहित आइसा के आकाश कश्यप, अजहरउल हक, नवनीत, रामजी यादव, संतोष पासवान, बाबू साहब, प्रकाश रंजन, आमिर उल जैस, शमी, हैदर, छात्र राकांपा के प्रशांत, राणा, अमजद, समाजवादी छात्र सभा के आदित्य, रिंकू, आलोक, विमलेश, छात्र समागम के बंटी शर्मा, विकास, चंदन, रविशंकर, प्रशांत पटेल व छात्र नेता शाहिद अहमद समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.