मंत्री ने दिया आश्वासन, पूर्ण वेतनमान होगा लागू-सं
पटना. समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल जनवरी में बैठक बुलायेंगे. राज्य के चार लाख प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्ष को इसका लाभ मिलेगा. मंगलवार को बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा की वार्ता शिक्षा मंत्री से हुई. मोरचा के संयोजक प्रदीप […]
पटना. समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल जनवरी में बैठक बुलायेंगे. राज्य के चार लाख प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्ष को इसका लाभ मिलेगा. मंगलवार को बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा की वार्ता शिक्षा मंत्री से हुई. मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू व उपसंयोजक डॉ गणेश शंकर पांडेय ने नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनमान के साथ-साथ सभी गैर वित्तीय मांगों के समाधान की मांग की. शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का समर्थन किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वेतनमान को पूरी तरह से लागू किया जायेगा.