सीटीइटी में ऑनलाइन आवेदन को ही मान्यता

संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से लिया जानेवाले सीटीइटी के लिए इस बार आवेदन बस ऑनलाइन ही लिये जा रहे हैं. सीबीएसइ ने आवेदन देनेवाले तमाम अभ्यर्थी से कहा है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. इस कारण ऑनलाइन ही आवेदन भरे. आवेदन भरे जाने के बाद अभ्यर्थी 16 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:06 AM

संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से लिया जानेवाले सीटीइटी के लिए इस बार आवेदन बस ऑनलाइन ही लिये जा रहे हैं. सीबीएसइ ने आवेदन देनेवाले तमाम अभ्यर्थी से कहा है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. इस कारण ऑनलाइन ही आवेदन भरे. आवेदन भरे जाने के बाद अभ्यर्थी 16 जनवरी से सीटीइटी की वेबसाइट पर अपना नाम और विवरण देख सकेंगे. अगर अभ्यर्थी का नाम और विवरण अंतिम सूची में दरसाया नहीं गया हो, तो अभ्यर्थी बैंक चालान का प्रमाण को लेकर 16 से 23 जनवरी के बीच में सीबीएसइ से संपर्क कर सकता है. सीबीएसइ ने अभ्यर्थी से स्पष्ट कहा है कि इस बार जिन अभ्यर्थी को 80 फीसदी से अधिक अंक आयेंगे, उन्हें ही शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र निर्गत किये जायेंगे. इसके अलावा अंक पत्र तमाम अभ्यर्थी को दिया जायेगा. शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र लेने के लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को एक पेपर के लिए छह सौ और दोनों पेपर के लिए एक हजार रुपये देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थी को एक पेपर के लिए तीन सौ और दो पेपर के लिए पांच सौ रुपये देने होंगे.

Next Article

Exit mobile version