परमेश्वर की उपासना करें : रामप्रपन्नाजी महाराज

संवाददाता, पटना श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के पांचवें दिन श्रीश्री 1008 स्वामी रामप्रपन्नाजी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत महनीयता और कालजयी सत्यता व्यवहारिक धरातल पर भी कसौटी पर खरी उतरती है. मानस मंदिर विजय नगर हनुमान नगर विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्री महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति श्रेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:07 AM

संवाददाता, पटना श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के पांचवें दिन श्रीश्री 1008 स्वामी रामप्रपन्नाजी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत महनीयता और कालजयी सत्यता व्यवहारिक धरातल पर भी कसौटी पर खरी उतरती है. मानस मंदिर विजय नगर हनुमान नगर विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्री महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति श्रेय को छोड़ कर केवल प्रेम में प्रवृत्त होता है, वह हिरण्याक्ष, हिरण्यकशिपु, जरासंध और कंस की तरह लोक में घृणित और परलोक से सदा के लिए वंचित हो जाता है. उन्होंने कहा कि हमें सांसारिक जीवन में लोक सेवा करते हुए परमेश्वर की उपासना करनी चाहिए. यही उपदेश भागवत से हमें मिलता है. आज कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. जिसमें सोहर गाकर महिलाओं ने जम कर नृत्य किया. मौके पर पंडित हरेंद्र, धीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनिता सिंह, जर्नादन शाही, विशाल कश्यप, पूनम सिंह, सुनैना उपाध्याय, सुनीता तिवारी आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version