पंद्रह दिनों में बुलाएं बैठक

विवाद : पांच सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र महासचिव को भेजा मामला तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी का पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी की लंबित बैठक बुलाने के लिए पांच सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र महासचिव को भेजा है. इसमें कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 5:47 AM
विवाद : पांच सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र महासचिव को भेजा
मामला तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी का
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी की लंबित बैठक बुलाने के लिए पांच सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र महासचिव को भेजा है. इसमें कहा गया है कि पंद्रह दिनों के अंदर कमेटी की बैठक नहीं बुलायी जायेगी, तो इसके बाद दस दिनों के अंदर पांचों सदस्य बैठक आहूत कर सकते हैं. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव समारोह बीतने के साथ ही कमेटी के सदस्यों में राजनीतिक सरगरमी तेज होने लगी है.
संविधान के अनुकूल है पत्र
प्रबंधक कमेटी के पांच सदस्य कंवलजीत कौर,शैलेंद्र सिंह,प्रीतपाल सिंह,सरजिंदर सिंह व गुरेंद्रपाल सिंह ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार चरणजीत सिंह को भेजा है. इसमें कहा गया है कि प्रबंधक कमेटी की बैठक 15 दिनों के अंदर बुलाएं, ऐसा नहीं हुआ, तो कमेटी के पांचों सदस्य बैठक बुलायेंगे.
गुरुद्वारे में विकास कार्यो के लिए बनी कमेटी के चेयरमैन व सदस्य शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तख्त साहिब के संविधान के अनुसार जब ओहेदेदार बैठक नहीं बुलाते हैं, तो उस परिस्थिति में पांच सदस्यों को यह हक है कि वे कमेटी की बैठक बुलाएं, जिसे ओहदेदारों को भी मानना होगा. हालांकि, इस संबंध में महासचिव चरणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें सदस्यों का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. प्रकाशोत्सव के दरम्यान सदस्यों, कमेटी के ओहेदारों व जत्थेदार के बीच टकराहट नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने भी सख्ती दिखाते हुए लिखित समझौता करवाया था , लेकिन गुरु पर्व बीतने के साथ ही सदस्यों व ओहदेदारों के बीच में खींच-तान बढ़ने लगी है.
ओहदेदारों का कार्यकाल हो रहा पूरा
प्रबंधक कमेटी के सदस्य शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 14 जनवरी, 2015 को प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. सदस्य के अनुसार दरअसल तख्त साहिब के संविधान के अनुसार पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में सदस्यों का निर्वाचन व मनोनयन पांच वर्षो के लिए होता है, जबकि कमेटी के पांच पदाधिकारी अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, वरीय व कनीय उपाध्यक्ष का मनोनयन ढाई वर्षो के लिए होता है.
इस कारण कमेटी के पदधारकों का ढाई साल 14 जनवरी को पूरा हो रहा है. ऐसे में बैठक बुला कर वे अपना बहुमत साबित करें, तभी आगे पद पर बने रहेंगे. ढाई साल पूरा होने से पहले कमेटी की बैठक कर बहुमत साबित करना होगा. इसके लिए ही पत्र दिया गया है कि सदस्यों की बैठक बुला कर बहुमत साबित करें.

Next Article

Exit mobile version