Advertisement
इको पार्क नहीं जायेंगे वाहन
नये साल को लेकर आज व कल बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था पटना : नये साल पर शहर में होनेवाली भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी कर रखी है. कई मार्गो पर होनेवाली भीड़ को देखते हुए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में अगर नया साल मनाने वाहन से […]
नये साल को लेकर आज व कल बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
पटना : नये साल पर शहर में होनेवाली भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी कर रखी है. कई मार्गो पर होनेवाली भीड़ को देखते हुए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में अगर नया साल मनाने वाहन से जा रहे हैं, तो रूट की जानकारी लेकर निकलें, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं.
पटना : 31 दिसंबर की शाम मस्ती करने के मूड में हैं, तो जरा संभल कर. आप पर सीसीटीवी की नजर है. इसके अलावा पुलिस सिविल ड्रेस में मौजूद रहेगी. लहरिया कट बाइकर्स पर काबू करने के लिए विभिन्न सड़कों पर पुलिस का पहरा रहेगा. ऐसे लोग पूरी रात थाने में बैठाये जा सकते हैं, जो नशे में गाड़ी ड्राइव करते पाये जायेंगे. सिटी एसपी शिवदीप लांडे इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.
31 दिसंबर और 1 जनवरी को लेकर पुलिस की तरफ से खास तैयारी की गयी है. बाइकर्स के लिए हेलमेट आवश्यक कर दिया गया है. इसके अलावा राजधानी के होटलवाले एरिया, कार्निवाल के आयोजन स्थलों पर विशेष नजर रहेगी. आर ब्लॉक से जुड़नेवाली सभी सड़कों को पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट बनाया है. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के अलावा संबंधित थाने के इंस्पेक्टर, क्विक मोबाइल, 100 डायल, महिला पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी.
नाव से भी पुलिस करेगी गश्त : गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में मस्ती के लिए जानेवाले लोगों की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. पुलिस की गश्ती टीम गंगा नदी में नाव से गश्ती करेगी. तैयारी है कि दिन के दो बजे के बाद दियारा क्षेत्र से सबको वापस किया जायेगा. नये साल के मौके पर महिलाओं व युवतियों के साथ किसी प्रकार की अभद्र घटना को रोकने के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है.
पार्किग पर भी नजर : पिकनिक स्पॉट पर गाड़ियों की पार्किग को लेकर लोगों को मुश्किल हो सकती है. इको पार्क, चिड़ियाखाना गेट नंबर एक पर जहां-तहां वाहन खड़ी करने पर गाड़ियों का चालान किया जायेगा. गेट के सामने सिर्फ सरकारी वाहन पार्क हो सकेंगे. प्राइवेट वाहन के लिए अलग स्थान चिह्न्ति किये गये हैं. गेट के सामने गाड़ी लगाने से मना किया गया है. स्टेशन गोलंबर के पास पार्किग स्थल बनाया गया है. यहां पर लोग अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं. गांधी घाट पर भी पार्किग को लेकर लोगों को मुश्किल हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement