राज्य चलाया, अब संगठन को करेंगे मजबूत : नीतीश
संपर्क यात्रा : काम की व्यस्तता के कारण बढ़ी थी दूरी जमुई : पिछले लोकसभा चुनाव में जब पार्टी को अनुकूल सफलता नहीं मिली, तो हमने इसका विेषण किया. सर्वप्रथम पराजय को स्वीकार कर पद को छोड़ दिया. हालांकि इसे लेकर सभी साथियों ने धरना आदि पर बैठ कर हमें गद्दी पर बने रहने के […]
संपर्क यात्रा : काम की व्यस्तता के कारण बढ़ी थी दूरी
जमुई : पिछले लोकसभा चुनाव में जब पार्टी को अनुकूल सफलता नहीं मिली, तो हमने इसका विेषण किया. सर्वप्रथम पराजय को स्वीकार कर पद को छोड़ दिया. हालांकि इसे लेकर सभी साथियों ने धरना आदि पर बैठ कर हमें गद्दी पर बने रहने के लिए दबाव बनाया. इन्हें समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
राजनीतिक विश्लेषकों से विचारोपरांत संपर्क यात्रा करने का निर्णय लिया गया. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में कहीं. उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में संगठन व सरकार में दूरी बढ़ गयी थी, जिसका लाभ भाजपा ने उठाया है. लेकिन अब संगठन को मजबूत कर उस दूरी को खत्म करने का काम कर रहे हैं. यह 36वीं संपर्क यात्रा सह राजनीतिक सम्मेलन है. श्री कुमार ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ-साथ युवाओं को भी ठगा है.
अत्यधिक प्रचार-प्रसार करने के कारण युवाओं व किसानों को लगा था कि भाजपा कि सरकार केंद्र में आयेगी, तो देश की तकदीर बदल जायेगी. युवाओं को नये-नये रोजगार के अवसर मिलेंगे. लेकिन सत्ता में आते ही युवा पीढ़ी के सपनों पर पानी फेर रही है. उन्होंने तल्ख तेवर में कहा कि भाजपा के लोग समाज को तोड़ने का काम करेंगे, लेकिन आप सतर्क रहिये और किसी भी कीमत पर समाज में सदभाव का वातावरण कायम रखिये. भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने पहले प्रचार-प्रसार के बल पर दिल्ली की गद्दी को हथिया लिया. इस मौके पर सभा को प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी, भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, सिकंदरा विधायक रामेश्वर पासवान, अजय प्रताप ने संबोधित किया.
बिहार ने किया सर्वाधिक विकास
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों में विकास हुआ था, तब केंद्र में भाजपा की सरकार थी. सारी विपरीत परिस्थिति में रहते हुए जदयू के कार्यकाल में बिहार ने देश में सर्वाधिक विकास किया. महिलाओं को हमारे कार्यकाल में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था. उसका दूसरे राज्यों ने भी अनुसरण किया. पूर्व सीएम ने देश के बाहर रहे कालाधन व खाद्यान्न के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान जो वादा जनता से किया था, उसे पूरा नहीं कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुराने भाषण को सुना कर उनकी वादाखिलाफी की ओर ध्यान दिलाया.
बिहार में नहीं बिकेगी आंध्र की मछली : मंत्री
भागलपुर. जल्द ही बिहार में आंध्रप्रदेश की मछली का बिकना बंद हो जायेगा. सरकार ने प्रदेश में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने बताया कि प्रदेश में हैचरी निर्माण पर विशेष अनुदान देने का निर्णय लिया गया है.
करना पड़ा विरोध का सामना
सिकंदरा. संपर्क यात्रा पर पटना से जमुई आने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिकंदरा प्रखंड कार्यालय के समीप विरोध-प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा. 12 बजे के आसपास प्रखंड रसोइया संघ का बैनर लिये दर्जनों महिलाएं मानदेय वृद्धि की मांग करती हुईं सिकंदरा मुख्य चौक पर आ पहुंची.
हालांकि, पुलिस बल के जवानों ने एमडीएम रसोइया को किनारे कर दिया. लेकिन पूर्व सीएम नीतीश कुमार के काफिले को आता देख एमडीएम रसोइया संघ की दर्जनों महिलाएं प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क पर आकर विरोध-प्रदर्शन करने लगीं.