15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ मुआवजा दे देने से दोषमुक्त नहीं होंगे नीतीश : लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएमसीएच जाकर उन बच्चों का हालचाल पूछा, जो मध्याह्न भोजन योजना का विषाक्त भोजन खाने के बाद अस्पताल में भरती कराये गये हैं. बच्चों का हाल जानने के बाद लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. उन्होंने 22 बच्चों की मौत के लिए नीतीश सरकार […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएमसीएच जाकर उन बच्चों का हालचाल पूछा, जो मध्याह्न भोजन योजना का विषाक्त भोजन खाने के बाद अस्पताल में भरती कराये गये हैं.

बच्चों का हाल जानने के बाद लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. उन्होंने 22 बच्चों की मौत के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. लालू ने कहा कि दो-दो लाख रुपये मुआवजा दे देने मात्र से उनका काम खत्म नहीं हो जाता है.

यह तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे उन्होंने एक जान की कीमत दो लाख तय कर दी. लालू ने कहा कि नीतीश को घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार इस घटना की गहन जांच कर और उसके लिए जिम्मेवार को कडी से कडी सजा दिलावें और भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो उसके लिए एहतयाती कदम उठाएं.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि राजद पीडित परिवार के साथ है और उनकी पार्टी ने इस घटना के विरोध में आज सारण जिला बंदी की घोषणा की है और आगामी 20 जुलाई को इसको लेकर छपरा सहित प्रदेश के अन्य भागों में महाधरना कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

सत्ता पक्ष की ओर से माध्याहन भोजन में कीटनाशक मिलाए जाने की आशंका के बारे में बीमार बच्चों से मुलाकात करने पीएमसीएच के शिशु विभाग पहुंचेभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सी पी ठाकुर ने इसे एक्यूट पोएजनिंग का मामला बताया.

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर ने कहा कि मध्याहन भोजन में आर्गेनो फोसफेरस ग्रुप का तत्व मिला है. इसका भोजन में मौजूद होना यह बताता है कि या तो यह बेध्यानी में खाने में मिल गया या फिर किसी ने जानबूझ कर उसे मिलाया है ,जिससे तुरंत जहर का असर दिखने लगा.

विषाक्त माध्याहन भोजन से बीमार बच्चों से मुलाकात करने पीएमसीएच के शिशु विभाग पहुंचेकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत शिक्षा दर को बढाने के लिए की थी न कि बच्चों की जान जाए इसके लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें