मैं अब स्वस्थ हूं , घर-घर जाकर करूंगा प्रचार: लालू

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद करीब साढ़े चार माह बाद मंगलवार को पटना आये. उन्होंने कहा कि पुराने जनता परिवार के विलय का मसौदा तैयार है. केवल औपचारिकता बाकी है. दलों के विलय के लिए मुलायम सिंह यादव को अधिकृत किया गया है. वह जब इसकी घोषणा कर दें. दलों के विलय के बाद बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:21 AM

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद करीब साढ़े चार माह बाद मंगलवार को पटना आये. उन्होंने कहा कि पुराने जनता परिवार के विलय का मसौदा तैयार है. केवल औपचारिकता बाकी है. दलों के विलय के लिए मुलायम सिंह यादव को अधिकृत किया गया है. वह जब इसकी घोषणा कर दें.

दलों के विलय के बाद बिहार सरकार में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, विधायकों में दौड़ा-दौड़ी करानी है क्या? उनका संकेत था कि विलय के बाद राजद सरकार में शामिल नहीं होगा.

जनता के घर-घर जाऊंगा : वह शाम छह बजे अपने सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड पहुंचे. एयरपोर्ट से आवास तक कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब स्वस्थ होकर लौटा हूं. अब बिहार के पूरी जनता के घर-घर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जनता परिवार के इगो व बिखराव के कारण धर्मनिरपेक्ष मतों का बंटवारा हुआ. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर फेल हो गये हैं, तो अब उनको (भाजपा) पास होने देंगे क्या? जनता को प्रलोभन देकर बीजेपी ने गुमराह किया है. अगर उसने झूठ नहीं बोला है, तो विदेशों से काला धन लाये. अब धर्म परिवर्तन व गोडसे की पूजा करने की बात हो रही है. हमने लोकसभा चुनाव में ही बता दिया था कि बीजेपी की सरकार बनी, तो देश टूट जायेगा. अब देश तोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है. वे धर्मवापसी नहीं, बल्कि अपना आधार बना रहे हैं. बीजेपी की कोशिश है कि मुसलमान व पाकिस्तान का नाम लेकर हिंदू को इकट्ठा रखा जाये. देश को किसी भी हालत में टूटने नहीं दिया जायेगा.

डायबिटिज है, तो मडुआ की रोटी खाइए : उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कराने गया, तो चिंता लगी थी. बिहार के अलावा देश भर के जाननेवालों ने दुआ व मन्नत मांगी. वॉल्ब सिकुड़ गया था. ऑपरेशन द्वारा वॉल्ब बदला गया है. इलाज के दौरान डॉक्टर को बार-बार डायबिटिज के बारे में बताया जाता था. डॉक्टर ने बताया कि मडुआ की रोटी जरूर खाइए. इससे डायबिटिज कंट्रोल रहता है.

एयरपोर्ट पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद पप्पू यादव, विधायक सुरेंद्र यादव, रामानंदन यादव, चंद्रशेखर, अख्तरूल इसलाम शाहीन, तेज प्रताप यादव, मुंद्रिका सिंह यादव, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार सिंह, भोला प्रसाद यादव, एजाज अहमद, शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन, प्रगति मेहता, युवा राजद के प्रमोद सिन्हा आदि ने उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version