44 क्वारेंटाइन सेंटरों पर रह रहे 2,538 लोग, निगरानी को शिक्षकों की तैनाती
पटना जिले के 44 क्वारेंटिन सेंटरों पर रह रहे 2,538 लोग, निगरानी को शिक्षकों की तैनाती संवाददाता4पटनाबिहार के बाहर से आने वाले लोगों में काफी संक्रमितों के होने का मामला सामने आने के बाद पटना जिले के क्वारेंटिन सेंटरों की निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही सेंटरों की पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है
पटना : बिहार के बाहर से आने वाले लोगों में काफी संक्रमितों के होने का मामला सामने आने के बाद पटना जिले के क्वारेंटिन सेंटरों की निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही सेंटरों की पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. खास बात यह है कि क्वारेंटिन सेंटरों पर अब व्यवस्था को लेकर शिक्षकों की भी तैनाती की जायेगी. फिलहाल पटना जिले के 44 क्वारेंटिन सेंटरों में 2,538 लोग रह रहे हैं. सेंटरों के अंदर इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि लोग एक-दूसरे के संपर्क में नहीं आएं इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व लगातार हाथ धोने के नियमों का पालन कराया जा रहा है.
प्रतिदिन दस लोगों की जांच के लिए सैंपल भी लिया जा रहा है. खास बात यह है कि उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए उनके नाम के साथ ही कार्य अनुभव की लिस्ट बनायी जा रही है. डीएम कुमार रवि का स्पष्ट निर्देश है कि क्वारेंटिन सेंटरों में रहने वाले लोगों को 21 दिन की अवधि पूरा होने के बाद रोजगार से जोड़ दिया जाये. इसके लिए उप विकास आयुक्त रिची पांडेय के नेतृत्व में कमेटी का गठन भी कर दिया है.
साथ ही डीएम ने क्वारेंटिन सेंटर पर रसोइघर, भोजनालय, आवासन, साफ-सफाई, मेडिकल चेकअप आदि के लिए अलग-अलग कर्मी विशेषकर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने व उनके दायित्व का निर्धारण करने का निर्देश दिया है. इधर, रिची पांडेय ने अपने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जल्द-से-जल्द श्रमिकों की सूची बनाने का निर्देश दिया है.