सेवानिवृत्त हो गये अभयानंद व उज्ज्वल चौधरी

— अभयानंद ने स्पीडी ट्रायल,सैप,एसवीयू व इओयू के गठन में निभायी थी भूमिका — मधु कोड़ा के खिलाफ डीए केस की जांच का नेतृत्व कर चुके हैं उज्ज्वल चौधरीसंवाददाता,पटनाराज्य के पूर्व डीजीपी अभ्यानंद बुधवार को 37 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये. साथ ही बिहार व झारखंड के मुख्य प्रधान आयुक्त उज्ज्वल चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:05 PM

— अभयानंद ने स्पीडी ट्रायल,सैप,एसवीयू व इओयू के गठन में निभायी थी भूमिका — मधु कोड़ा के खिलाफ डीए केस की जांच का नेतृत्व कर चुके हैं उज्ज्वल चौधरीसंवाददाता,पटनाराज्य के पूर्व डीजीपी अभ्यानंद बुधवार को 37 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये. साथ ही बिहार व झारखंड के मुख्य प्रधान आयुक्त उज्ज्वल चौधरी भी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. दोनों अधिकारियों को उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने विदाई दी. अभ्यानंद के लिए बिहटा स्थित होमगार्ड व अग्निशमन सेवा के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में एक विदाई परेड का भी आयोजन किया गया. 37 वर्षों की सेवा में अभयानंद ने पुलिस महकमे के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. स्पीडी ट्रायल, सैप, एसवीयू व इओयू के गठन का कांसेप्ट उन्हीं का था. पिछले दिन सीबीआइ के निदेशक पद के लिए भी उनका नाम था. शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी बिहार नहीं भूल सकता है. 1977 बैच के आइआरएस अधिकारी व मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त उज्ज्वल चौधरी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच का नेतृत्व किया था. आयकर विभाग के कैडर पुनर्गठन में भी चौधरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी. 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वालों में उद्योग विभाग में अपर सचिव रामानंद झा, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव अशोक कुमार मल्लिक और कृषि विभाग के अपर सचिव आरके सिंह हैं.

Next Article

Exit mobile version