10 लाख के गहने ले उड़े चोर
– मुन्नाचक स्थित ज्वेलरी की दुकान में हुई घटना, 10 हजार नकद भी लगे हाथ संवाददाता, पटना ठंड व घने कोहरे का लाभ उठा कर चोरों ने मंगलवार की रात पत्रकार नगर के मुन्नाचक में ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी की. चोरों ने दुकान के पीछे वाली दीवार में सेंध काट कर अंदर घुस गये. […]
– मुन्नाचक स्थित ज्वेलरी की दुकान में हुई घटना, 10 हजार नकद भी लगे हाथ संवाददाता, पटना ठंड व घने कोहरे का लाभ उठा कर चोरों ने मंगलवार की रात पत्रकार नगर के मुन्नाचक में ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी की. चोरों ने दुकान के पीछे वाली दीवार में सेंध काट कर अंदर घुस गये. चोरों ने दुकान में लॉकर तोड़ कर वहां रखे करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने उड़ा दिये. इसके अलावा 10 हजार नकद भी चोरों के हाथ लगे. मुन्नाचक में दीनानाथ गुप्ता की ज्वेलरी की दुकान है. मंगलवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चले गये थे. बुधवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो चोरी की घटना की जानकारी हुई. दुकान में लॉकर टूटा हुआ था. चोरों ने ज्वेलरी के खाली डब्बों को वहां छोड़ दिया था. सूचना पाकर पत्रकार नगर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और प्राथमिकी दर्ज की. हाल के दिनों की घटनाएं – शास्त्रीनगर में दिसंबर माह में नकली सीबीआइ बन कर व्यवसायी के घर से करीब 20 लाख की चोरी – शास्त्री नगर में ही 29 दिसंबर को हाजीपुर के डॉक्टर के घर करीब आठ लाख की चोरी – सप्ताह भर पहले जक्कनपुर में श्याम बाबू की ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने उड़ाये जेवर- दो माह पहले बोरिंग रोड में नजराना ज्वेलर्स की दुकान से हुई थी चोरी