घड़ी की सूई 12 पर जाते ही नववर्ष के जश्न में डूबे युवा
संवाददाता, बक्सरवर्ष 2014 को विदा कर नूतन वर्ष का आगाज सुख-समृद्धि और शांति से हो. समय के परिवर्तन चक्र के साथ वेलकम 2015 कहते हुए कुछ नया करने को आम से लेकर खास तक न सिर्फ उत्साहित हैं, बल्कि इसके लिए संकल्प भी ले रहे हैं. बीते वर्ष में क्या खोया क्या पाया, कहां कमी […]
संवाददाता, बक्सरवर्ष 2014 को विदा कर नूतन वर्ष का आगाज सुख-समृद्धि और शांति से हो. समय के परिवर्तन चक्र के साथ वेलकम 2015 कहते हुए कुछ नया करने को आम से लेकर खास तक न सिर्फ उत्साहित हैं, बल्कि इसके लिए संकल्प भी ले रहे हैं. बीते वर्ष में क्या खोया क्या पाया, कहां कमी रह गयी और क्या करना चाहिए हर आदमी ने इसका आकलन कर लिया है. इस आकलन और उम्मीदों के दौर में वे भी पीछे नहीं हैं, जिनके कंधों पर जिले का भार है. इसी क्रम में सांसद, डीएम, एसपी सहित कई गण्यमान्य लोगों ने कहा कि आइए हम संकल्प लें कि प्रशासन और पब्लिक मिल कर इस वर्ष में विकास का एक नया आयाम बनायेंगे. नयी उम्मीदों के साथ गुरुवार को नया साल शुरू होने जा रहा है. नये साल के स्वागत के लिए बुधवार को रात भर युवाओं ने पुराने साल को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. रात के 12 बजते ही युवक सड़क निकल पड़े. पटाखे के साथ युवाओं ने नववर्ष का स्वागत किया. खट्टी-मीठी यादों के बीच वर्ष 2014 विदा हो गया. सबने की यादगार तैयारीहोटलों में विशेष पकवान और डीजे के साथ नये साल का भुनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. होटल में स्वादिष्ट पकवान के साथ डीजे की भी व्यवस्था की गयी है. शानदार भोजन के अलावा प्रतिभागी जोड़ों में कपल ऑफ द इविनंग चुना जायेगा.बाजार भी गरमायानये साल पर बाजार भी गरमाने लगा है. नये साल की तैयारियों के लिए ग्रीटिंग कार्ड के अलावा गिफ्ट की खरीदारी शुरू हो गयी है. हर व्यक्ति अपने अंदाज में खरीदारी के लिए जुट गया है.