मसौढ़ी की खबर… सं / पेज 6

बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी मसौढ़ी . विद्युत अवर प्रमंडल की टीम ने कशमीरगंज के मुसलिम अंसारी के घर में टोका फंसा बिजली चोरी पकड़ी. इस संबंध में कनीय अभियंता विनय कुमार सिंह ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुसलिम अंसारी पर पूर्व से बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:05 PM

बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी मसौढ़ी . विद्युत अवर प्रमंडल की टीम ने कशमीरगंज के मुसलिम अंसारी के घर में टोका फंसा बिजली चोरी पकड़ी. इस संबंध में कनीय अभियंता विनय कुमार सिंह ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुसलिम अंसारी पर पूर्व से बिजली का बकाया 15,292 रुपये रहने के कारण लाइन काट दी गयी थी, लेकिन वह टोका फंसा बिजली का उपयोग कर रहा था. इससे विभाग को 16,630 रुपये के राजस्व की हानि हुई है. पूर्व के बकाया व राजस्व चोरी की राशि मिला कर उस पर कंपाउडिंग राशि कुल 31,922 रुपये हो गयी है. चोरी की प्राथमिकी दर्जमसौढ़ी . पीपरा थाना के वाजितपुर क्षेत्र में बीते दिनों से राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत संचालित विद्युतीकरण के सामान को मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने वाजितपुर स्थित गोदाम से गायब कर दिया. इस संबंध में विद्युतीकरण के कार्य में लगे एसपीएमएल के संवेदक सन्नी उल्लाह अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version