मसौढ़ी खबर सं / पेज 7

ट्रैक्टर से दब कर दो की मौत* एक ट्रैक्टर में ग्रामीणों ने लगायी आगमसौढ़ी . मसौढ़ी व धनरूआ थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रैक्टर से दब कर किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. धनरूआ में गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, जिसमें ट्रैक्टर जल कर नष्ट हो गया. पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:05 PM

ट्रैक्टर से दब कर दो की मौत* एक ट्रैक्टर में ग्रामीणों ने लगायी आगमसौढ़ी . मसौढ़ी व धनरूआ थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रैक्टर से दब कर किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. धनरूआ में गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, जिसमें ट्रैक्टर जल कर नष्ट हो गया. पहली घटना धनरूआ थाने के वीर-सेवधा पथ में सेवधा के पास बुधवार की शाम की है. घटना के विषय में बताया जाता है कि धनरूआ थाने के चकजुल्लाह गांव के सकलदेव यादव का 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बुधवार की शाम वीर स्थित कोचिंग से पढ़ कर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान सेवधा के पास विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और फिर ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ निकल भागा. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को फूंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. इधर, बुधवार की देर शाम स्थानीय थाने के चाननपुर गांव के पास ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार चाननपुर गांव के 32 वर्षीय युवक बबलू कुमार की मौत हो गयी. घटना के विषय में बताया जाता है कि विजय राम का पुत्र बबलू कुमार बुधवार की शाम ट्रैक्टर से ईंट लेकर घर लौट रहा था. वह ट्रैक्टर पर ही बैठा था. इसी बीच उसके घर से कुछ दूर पहले ही ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version