31 तक जमा कर सकते हैं टैक्स
पटना . वाणिज्य कर विभाग ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की समय सीमा बढ़ा कर 31 जनवरी कर दी है. अब व्यापारी अपना वाणिज्य कर नयी समय सीमा में बिना किसी फाइन के जमा कर सकते हैं. पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर,2014 थी. बीच में कुछ दिनों तक विभागीय सर्वर बेहद धीमा होने के […]
पटना . वाणिज्य कर विभाग ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की समय सीमा बढ़ा कर 31 जनवरी कर दी है. अब व्यापारी अपना वाणिज्य कर नयी समय सीमा में बिना किसी फाइन के जमा कर सकते हैं. पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर,2014 थी. बीच में कुछ दिनों तक विभागीय सर्वर बेहद धीमा होने के कारण टैक्स जमा नहीं हो पा रहा था. इसके बाद विभाग ने अपने सर्वर को अपडेट किया. इसके मद्देनजर टैक्स जमा करने की समय सीमा बढ़ा कर 31 जनवरी कर दी गयी.