आज से फिर शीतलहर की चपेट में राजधानी
संवाददाता, पटना एक सप्ताह से ठंड की कहर झेल रहे राजधानीवासियों को बुधवार को दिन में ठंड से राहत मिली. सुबह में कोहरा छाये रहने के बावजूद दस बजे धूप निकली और धूप की तपिश लोगों ने महसूस भी किया. हालांकि एक घंटे के लिए आसमान में बादल भी छाया गया, इसके बाद फिर धूप […]
संवाददाता, पटना एक सप्ताह से ठंड की कहर झेल रहे राजधानीवासियों को बुधवार को दिन में ठंड से राहत मिली. सुबह में कोहरा छाये रहने के बावजूद दस बजे धूप निकली और धूप की तपिश लोगों ने महसूस भी किया. हालांकि एक घंटे के लिए आसमान में बादल भी छाया गया, इसके बाद फिर धूप निकली. इससे दिन के तापमान में 21.4 डि.से रिकॉर्ड किया गया. वहीं शाम होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार की दोपहर से फिर ठंड लौटेगी और शाम से शीतलहर की चपेट में राजधानी आ जायेगी. बुधवार की सुबह छह बजे काफी घना कोहरा छाया हुआ था. कोहरे का आलम यह था कि सामने खड़ा व्यक्ति नहीं दिख रहा था. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे कोहरा कम होना शुरू हो गया. सुबह में कोहरा छाये रहने से ठंड भी अधिक महसूस हुआ. दस बजे धूप निकलते ही ठंड से लोगों को काफी राहत मिली. इससे राजधानी सहित पूरे सूबे में ठंड की कहर थोड़ा कम हुआ. वहीं रात का तापमान सामान्य ही बना हुआ है. राजधानी का अधिकतम तापमान 21.4 डिसे व न्यूनतम तापमान 7.5 डिसे, गया का अधिकतम तापमान 24.7 डिसे व न्यूनतम तापमान 5.0 डिसे, भागलपुर का अधिकतम तापमान 16.2 डिसे व न्यूनतम तापमान 10.2 डिसे और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 28.8 डिसे व न्यूनतम तापमान 7.0 डिसे रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि गुरुवार से फिर ठंड लौटेगी और शीतलहर चलना शुरू हो जायेगा. इसका मुख्य कारण है कि आसमान में बादल बनने के साथ पछुआ हवा भी चलेगी.न्यूनतम तापमान छपरा- 7.8 डि.सेमुजफ्फरपुर- 8.1 डि.सेमोतिहारी- 11.5 डि.सेदरभंगा- 6.0 डि.सेसुपौल- 5.6 डि.से