स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट की स्मारिका का विमोचन

लाइफ रिपोर्टर @ पटना होटल चाणक्या में स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट की स्मारिका का विमोचन बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने किया. शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के उद्येश्य से 25 मई, 2003 को स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट की स्थापना की गयी थी. विमोचन करते हुए मुख्य सचिव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटना होटल चाणक्या में स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट की स्मारिका का विमोचन बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने किया. शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के उद्येश्य से 25 मई, 2003 को स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट की स्थापना की गयी थी. विमोचन करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षा को बड़ा मुद्दा बनाने का कारवां यूं ही आगे बढ़ता रहे और यह मूवमेंट एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भी अपनी सहज भूमिका निभाता रहे. स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट के संयोजक विनोद सिंह ने बताया कि इस स्मारिका में मूवमेंट के ग्यारह साल के सफर को संक्षिप्त रूप से दरसाया गया है. इसमें मूवमेंट के तमाम कैंपेन, अभियान, परिचर्चाओं, रोड शो, क्रिएटिविटी, स्कॉलरशिप और अन्य कार्यक्रमों का उल्लेख है. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 70 छात्रों को स्कॉलरशिप के तहत 99,520 रुपये दिये गये. इस अवसर पर सभी सहयोगी शिक्षक, अधिकारी और स्टूडेेंट्स के अलावा त्रिभुवन स्कूल की प्राचार्या अनिता चौधरी , नॉट्रेडेम की पल्लव झा , सीबीएसइ सहोदया के सचिव सी बी सिंह, पटना की मुख्य समन्वयक देवोप्रिया दत्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version