आइबी के आगाह के बाद नालंदा पुलिस अलर्ट
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ीबिहारशरीफ. देश में बढ़ते आतंकवाद के खतरे के मद्देनजर देश की खुफिया एजेंसी इंटेजिलेंस ब्यूरो (आइबी) के आगाह के बाद नालंदा पुलिस ने जिले की सुरक्षा को पहले से और सख्त कर दिया है. इसके लिए जिले के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक […]
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ीबिहारशरीफ. देश में बढ़ते आतंकवाद के खतरे के मद्देनजर देश की खुफिया एजेंसी इंटेजिलेंस ब्यूरो (आइबी) के आगाह के बाद नालंदा पुलिस ने जिले की सुरक्षा को पहले से और सख्त कर दिया है. इसके लिए जिले के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि राजगीर महोत्सव की सुरक्षा को लेकर एक आवश्यक बैठक कर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. राजगीर के अलावा पावापुरी व नालंदा सहित वह तमाम स्थल, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण हैं, उन स्थलों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के निर्देश जारी किये गये हैं. सुरक्षा को पहले से और सख्त करने को लेकर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. इसके लिए जिले के हरेक क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिले के वैसे स्थान, जो नक्सल क्षेत्रों के लिए खास कर जाना जाता है, उन क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए नालंदा पुलिस अपने खुफिया विंग की भी मदद ले रही है. एसपी ने बताया कि नालंदा पुलिस किसी भी विशेष हालात से निबटने के लिए तैयार है.