हथियार के साथ पांच अपराधी धराये

समस्तीपुर कार्यालय . किराना व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वारिसनगर थाने के लभट्टा चौक स्थित एक लीची गाछी से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, तीन कारतूस, पांच खोखा, चार मोबाइल और एक पल्सर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:04 PM

समस्तीपुर कार्यालय . किराना व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वारिसनगर थाने के लभट्टा चौक स्थित एक लीची गाछी से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, तीन कारतूस, पांच खोखा, चार मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया है. प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में वारिसनगर का राजकुमार सिंह, मो. वसीम, उमेश पासवान, अशोक पासवान उर्फ बाबाजी और मथुरापुर निवासी मुकेश कुमार शामिल हैं. एसपी की मानें, तो इन अपराधियों की योजना कल्याणपुर चौक स्थित एक बड़े थोक किराना व्यवसायी को लूटने की थी. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड राजकुमार सिंह है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version