रसोई गैस नहीं मिलने पर सड़क जाम
कटेया. कटेया में रसोई गैस एजेंसी मालिक की मनमानी से आजिज उपभोक्ताओं का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पहले गैस एजेंसी के सामने जम कर हंगामा किया. इसके बाद कटेया शिव मंदिर चौक पर सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने एजेंसी मालिक के खिलाफ नारेबाजी भी […]
कटेया. कटेया में रसोई गैस एजेंसी मालिक की मनमानी से आजिज उपभोक्ताओं का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पहले गैस एजेंसी के सामने जम कर हंगामा किया. इसके बाद कटेया शिव मंदिर चौक पर सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने एजेंसी मालिक के खिलाफ नारेबाजी भी की तथा उनका पुतला दहन किया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि इस गैस एजेंसी द्वारा कभी भी समय से गैस नहीं उपलब्ध करायी जाती है. उपभोक्ताओं के साथ भेदभाव किया जाता है. इस दौरान उपभोक्ता गैस एजेंसी के मालिक पर कालाबाजारी का आरोप भी लगा रहे थे. मौके पर पहुंची कटेया थाने की पुलिस ने उपभोक्ताओं को शांत कराया तथा अपनी देख-रेख में थाना परिसर में उपभोक्ताओं के बीच गैस सिलिंडर वितरित कराया.