पुलिस के समक्ष लाल सिंह ने खोले कई राज
आरा. पूछताछ के लिए चार दिन के रिमांड पर लिये गये लाल सिंह ने पुलिस को कई बातें बतायी हैं. गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. लाल सिंह ने पूछताछ के दौरान कई ऐसे बातें बतायी हैं, जिससे जिला ही नहीं, सीमावर्ती राज्यों में भी हुए लूटकांड मामले का खुलासा हो सकता […]
आरा. पूछताछ के लिए चार दिन के रिमांड पर लिये गये लाल सिंह ने पुलिस को कई बातें बतायी हैं. गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. लाल सिंह ने पूछताछ के दौरान कई ऐसे बातें बतायी हैं, जिससे जिला ही नहीं, सीमावर्ती राज्यों में भी हुए लूटकांड मामले का खुलासा हो सकता है. जिले में अब तक की सबसे बड़ी लूट की घटना हुई है. पुलिस ने लाल सिंह को झारखंड के धनबाद जिले के जोड़ा पोखर इलाके से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सीजेएम कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा था. इसके बाद रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दी थी, जिसके आलोक में न्यायालय से आदेश मिलने के बाद चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.