बदला-बदला दिखेगा स्टेशन

पटना: करबिगहिया स्टेशन एक माह बाद पूरी तरह से बदला-बदला दिखेगा. न सिर्फ सुविधाओं में वृद्धि की जायेगी, बल्कि प्लेटफॉर्म व पोर्टिको की खूबसूरती भी बढ़ायी जायेगी. दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक एलएम झा ने इस दिशा में बुधवार को प्लेटफॉर्म संख्या दस, करबिगहिया पार्किग एरिया और नये इंट्री प्वाइंट एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 7:12 AM

पटना: करबिगहिया स्टेशन एक माह बाद पूरी तरह से बदला-बदला दिखेगा. न सिर्फ सुविधाओं में वृद्धि की जायेगी, बल्कि प्लेटफॉर्म व पोर्टिको की खूबसूरती भी बढ़ायी जायेगी. दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक एलएम झा ने इस दिशा में बुधवार को प्लेटफॉर्म संख्या दस, करबिगहिया पार्किग एरिया और नये इंट्री प्वाइंट एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन मुकेश कुमार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

कहा कि 31 अगस्त तक हर हाल में सभी निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए. करबिगहिया स्थित लोको कॉलोनी ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित होगा. यहां फूलों का खूबसूरत पार्क, गाड़ियों को लगाने के लिए बड़ा पार्किग के साथ आरक्षण टिकट काउंटर बनेगा.

मीठापुर से जा सकेंगे जंकशन
करबिगहिया साइड को विकसित कर पटना जंकशन से निकास के लिए एक अतिरिक्त निकास द्वार जंकशन के पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के पास किया जा रहा है. करबिगहिया स्थित रेलवे लोको कॉलोनी को डिमॉलिस करके करबिगहिया साइड के सकरुलेटिंग एरिया को बढ़ाया गया है. मीठापुर ब्रिज के निकट से करबिगहिया साइड से स्टेशन आनेजाने के लिए द्वार बनाया जा रहा है. इससे यात्रियों को पटना जंकशन के मुख्य द्वार से जंकशन में प्रवेश के लिए एक और विकल्प मिलेगा. लोको कॉलोनी में बने चार मंजिले निर्माणाधीन भवन के ग्राउंड फ्लोर पर टिकट काउंटर होगा.

Next Article

Exit mobile version