अब नये रूप में दिखेगा पीएमसीएच

पटना: पीएमसीएच अब नये रंग रूप में दिखेगा, तैयारी शुरू है, मॉडल कैसा हो और कहां क्या बनेगा? इसके लिए प्रोजेक्ट बनाया जा चुका है. जनवरी, 2015 में टेंडर भी निकला जायेगा, जिसके बाद अस्पताल व कॉलेज का पूरा हुलिया बदल जायेगा. कुछ माह पूर्व सरकार को पीएमसीएच प्रशासन ने परिसर को विकसित करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:24 AM

पटना: पीएमसीएच अब नये रंग रूप में दिखेगा, तैयारी शुरू है, मॉडल कैसा हो और कहां क्या बनेगा? इसके लिए प्रोजेक्ट बनाया जा चुका है.

जनवरी, 2015 में टेंडर भी निकला जायेगा, जिसके बाद अस्पताल व कॉलेज का पूरा हुलिया बदल जायेगा. कुछ माह पूर्व सरकार को पीएमसीएच प्रशासन ने परिसर को विकसित करने के लिए बनायी योजना से अवगत कराया था. इससे संबंधित निर्णय 26 जनवरी के पहले ले लिया जायेगा कि काम का जिम्मा किस कंपनी को दिया जाये, ताकि इस तरह से विकसित की जाय कि अगले 50 साल बाद भी मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं हो. जानकारी के मुताबिक लगभग 40 से अधिक कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने टेंडर भरा है.

कैसा होगा नया कॉलेज

हाइटेक लाइब्रेरी जिसे कई देशों से जुड़ेगा

प्राचार्य ऑफिस के बगल के कॉमन रूम को तोड़ कर मल्टी स्टोरेज भवन

प्रशासनिक भवन में इंटरनेट व अत्याधुनिक सुविधा

कॉलेज के प्रशासनिक भवन को चार फ्लोर में बनाने की योजना

पहले फ्लोर पर गेस्ट हाउस, दूसरे फ्लोर पर लाइब्रेरी, तीसरे फ्लोर पर परीक्षा भवन, चौथे फ्लोर पर सेमिनार हॉल

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन का नतीजा है कि अब पीएमसीएच में अगले 50 साल बाद भी इलाज कराने के लिए आनेवाले को परेशानी नहीं होगी. इस काम को पूरा करने के लिए 26 जनवरी के पहले टेंडर का काम पूरा होगा व उसके बाद चयनित कंपनी को काम सौंप दिया जायेगा.

डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version