पटना/ दानापुर: राजस्व (अ) सूचना निदेशालय बिहार के अधिकारियों ने बुधवार को फरक्का एक्सप्रेस अप में दानापुर से बिहटा स्टेशन के बीच चेकिंग की. इस दौरान बिहटा स्टेशन पर करीब आठ लाख रुपये के जाली नोट से भरा बैग बरामद किया गया. बैग के साथ दो तस्कर भी पकड़े गये हैं. पकड़े गये तस्करों में मालदा के सीतानाथ सरकार व रफीबुल शेख शामिल हैं. उनके पास से मालदा से इटावा का जनरल टिकट मिला है.
जानकारी के मुताबिक राजस्व (अ) सूचना निदेशालय बिहार की टीम को नोट तस्करी की गुप्ता सूचना मिली थी. इसके बाद जांच अधिकारी की टीम दानापुर से ही जांच में जुटी हुई थी. बिहटा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस के पहुंचने पर कोचों की जांच की जा रही थी कि सीतानाथ सरकार व रफीबुल शेख बिहटा स्टेशन पर उतर का भागने लगे. इस पर उन्हें पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि बंगाल बॉर्डर पर रहनेवाले शुक्खू शेख ने हमलोगों को जाली नोटों से भरा बैग उत्तर प्रदेश के इटावा में पहुंचाने के लिए दिया था. बैग में एक हजार के छह बंडल व पांच सौ के चार बंडल बरामद किये गये. पांच सौ के एक बंडल से चार नोट निकाले हुए थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि यात्र के दौरान शुक्खू शेख हमलोगों से मोबाइल से संपर्क में था.
तस्करों का आइएसआइ से संबंध तो नहीं!
नकली नोट के साथ पकड़े गये तस्करों का संपर्क कहीं आइएसआइ से तो नहीं, इसकी चर्चा दबी जुबान से हो रही है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. छह माह के अंदर दूसरी बार ट्रेन से जाली नोट मिले हैं. इससे स्पष्ट है कि हावड़ा से दिल्ली व अन्य महानगरों को जानेवाली ट्रेनों से नोटों की तस्करी हो रही है.