लगातार चौथे साल मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक, मांझी से अमीर उनके मंत्री

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रियों के साथ अपनी संपत्ति भी सार्वजनिक कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह पर चलते हुए लगातार चौथे वर्ष सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा राज्य सरकार की वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 2010 में जब नीतीश सरकार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:31 AM

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रियों के साथ अपनी संपत्ति भी सार्वजनिक कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह पर चलते हुए लगातार चौथे वर्ष सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा राज्य सरकार की वेबसाइट पर जारी कर दिया है. 2010 में जब नीतीश सरकार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने खुद के अलावा सभी मंत्रियों की संपत्ति को सार्वजनिक करने की घोषणा की थी. इसके तहत पहली बार 01 जनवरी, 2011, दूसरी बार 02 जनवरी, 2012, तीसरी बार 01 जनवरी, 2013 और चौथी बार 31 दिसंबर, 2014 को मुख्यमंत्री और सरकार के सारे मंत्रियों की 30 दिसंबर, 2014 तक अजिर्त संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया गया. नकद और बैंक में जमा राशि मामले में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सबसे गरीब हैं, जबकि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पास सबसे अधिक चल -अचल संपत्ति है.

पटना: प्रदेश के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पास अपने मंत्रियों से कम संपत्ति है.नकद का मामला हो या फिर सोने-चांदी के जेवरात, सारे मंत्री जीतन राम मांझी से धनवान हैं. मुख्यमंत्री के पैतृक गांव गया जिले के महकार में उनकी पैतृक मकान और खेतिहर जमीन की कीमत को छोड़ दिया जाये, तो मांझी के पास बैंक में पौने तीन लाख रुपये जमा हैं. उनके पास सोने-चांदी के एक भी जेवरात नहीं है. हां, पत्नी के पास 1.65 लाख रुपये का 60 ग्राम सोना और साढ़े 12 हजार रुपये मूल्य की 250 ग्राम चांदी है. मुख्यमंत्री के पास नकद 22 हजार रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 17 हजार नकद है.

गया जिले के महकार में उनकी पांच एकड़ पैतृक जमीन है, जिसकी वर्तमान कीमत 36.99 लाख है. महकार में 2500 वर्गफुट में बने मकान की कीमत 13 लाख है. विधानसभा स्थित स्टेट बैंक के उनके खाते में 1.20 लाख जमा हैं, जबकि गया के खिजरसराय में 1.02 लाख और खिजरसराय के पीएनबी के खाते में 53922 रुपये जमा हैं. इनके पास 30 हजार रुपये की एक बंदूक व 70 हजार रुपये की एक राइफल भी है.

सबसे धनवान ललन

पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह व उनकी पत्नी रेणु देवी के पास चल व अचल कुल संपत्ति सात करोड़ आठ लाख 54 हजार 274 है. मंत्री पर 17 लाख 50 हजार 619 रुपये का बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थान का लोन है. वे खुद 19 लाख 94 हजार व उनकी पत्नी एक लाख 89 हजार 240 रुपये आयकर रिटर्न वर्ष 2013-14 में दाखिला की हैं. श्री सिंह गहने के शौकीन है. उनके पास एक रिंग, एक चेन, एक ब्रासलेट के अलावा पन्ना, डायमंड, नीलम व रूबी पत्थर लगी सोने की अंगुठी है, जिसकी कीमत चार लाख 30 हजार है. उनकी पत्नी के पास 18 लाख पांच हजार के सोने व चांदी है. कृषि योग्य व गैर कृषि योग्य, व्यावसायिक व आवासीय भवन मिला कर वर्तमान बाजार मूल्य चार करोड़ एक लाख 25 हजार 600 है. अचल संपत्ति की खरीद व विकास मद में एक करोड़ 68 लाख 43 हजार 788 है. उनकी पत्नी के पास कुल अचल संपत्ति 34 लाख 60 हजार 715 है.

एक धुर भी जमीन नहीं है विनय बिहारी के पास

16.26 लाख की संपत्ति के मालिक कला,संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री विनय बिहारी और उनकी पत्नी भूमिहीन हैं, लेकिन उनके पास स्वर्णाभूषण, नकद व लग्जरी वाहनों की कमी नहीं है. विनय बिहारी के बैंक खातों में जहां 4.35 लाख रुपये जमा हैं, वहीं उनकी पत्नी के नाम 2.27 लाख रुपये की जमाराशि है. विनय बिहारी के पास 57 हजार व उनकी पत्नी के पास दो लाख नकद है. विनय बिहारी दो लग्जरी वाहन बोलेरो और फोर्स के मालिक हैं, जिनकी कीमत का उन्होंने जिक्र नहीं किया है. पत्नी के पास 200 ग्राम के स्वर्णाभूषण हैं, जिसकी कीमत सात लाख रुपये है, जबकि खुद मंत्री के पास एक पांच ग्राम सोने की अंगूठी है, जिसका कीमत सात हजार रुपये है. उन्होंने खुद व अपनी पत्नी के नाम पर एलआइसी की पांच पॉलिसियां ले रखी हैं, जिनके प्रीमियम के रूप में वे हर साल कुल 79 हजार, 930 रुपये जमा करते हैं. विनय बिहारी के पास कोई हथियार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version