22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी करनेवालों पर कड़ी नजर

3851 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज 1198 लाख जुर्माना किया गया 574 लाख जुर्माना वसूल किया गया223 बिजली बिल कलेक्शन सेंटर खोले गये ———————————————————————————-साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी ने अपने क्षेत्र के 19 जिलों में बिजली चोरी करनेवालों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अभियंताओं को लगातार निगरानी करने का […]

3851 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज 1198 लाख जुर्माना किया गया 574 लाख जुर्माना वसूल किया गया223 बिजली बिल कलेक्शन सेंटर खोले गये ———————————————————————————-साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी ने अपने क्षेत्र के 19 जिलों में बिजली चोरी करनेवालों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अभियंताओं को लगातार निगरानी करने का टास्क सौंपा गया है. घर-घर जाकर अभियंता इसकी जांच करने में जुटे हैं. इसका परिणाम अच्छा निकल रहा है. —————————————————————————————–माहप्राथमिकीजुर्मानावसूलमई357119 लाख38 लाखजून680181 लाख93 लाखजुलाई986405 लाख144 लाखअगस्त1222350 लाख193 लाख सितंबर606143 लाख106 लाख वर्जनउपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिले इसके लिए कंपनी पूरा प्रयासरत है. इसके लिए बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. उपभोक्ता भी बिल का भुगतान का करें. बिजली चोरी नहीं करें. बिजली चोरी के खिलाफ पोस्टर, स्लोगन आदि द्वारा होनेवाली कार्रवाई से उपभोक्ताओं को सूचित किया जा रहा है. बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. पलका साहनी, एमडी, साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें