नये सत्र में बच्चों को मिलेंगी नयी किताबें,सं
संवाददाता,पटनाशैक्षणिक सत्र शुरू होते ही बच्चों को नयी किताबें मिलेंगी. गत वर्ष समय पर किताबों की छपाई नहीं हुई थी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने बिहार टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन को समय पर किताब छापने का निर्देश दिया है. बिहार में दो करोड़ छह लाख 77 हजार 827 किताबें छपेंगी. इसके लिए विभाग ने 356 करोड़ […]
संवाददाता,पटनाशैक्षणिक सत्र शुरू होते ही बच्चों को नयी किताबें मिलेंगी. गत वर्ष समय पर किताबों की छपाई नहीं हुई थी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने बिहार टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन को समय पर किताब छापने का निर्देश दिया है. बिहार में दो करोड़ छह लाख 77 हजार 827 किताबें छपेंगी. इसके लिए विभाग ने 356 करोड़ का टेंडर दिया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के डॉ उदय कुमार ने बताया कि स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या के अनुसार किताब छापने की सूची टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन को भेज दी गयी है. अलग-अलग किताबों का सेट तैयार है. कक्षा वन-टू के लिए तीन किताब, कक्षा तीन से पांच के लिए आठ किताब व छह से आठ के लिए नौ किताबों का सेट उपलब्ध कराया जायेगा.