मसौढ़ी खबर सं / पेज 6

नव वर्ष के आगमन का लोगों ने जम कर उठाया लुत्फ अठाया / 8मसौढ़ी . लोगों ने गुरुवार को नये साल का स्वागत लुत्फ उठा कर किया. सुबह में लोगों ने विधि-विधान से पहले भगवान की पूजा की और अपने परिवार के लिए नये साल में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 9:03 PM

नव वर्ष के आगमन का लोगों ने जम कर उठाया लुत्फ अठाया / 8मसौढ़ी . लोगों ने गुरुवार को नये साल का स्वागत लुत्फ उठा कर किया. सुबह में लोगों ने विधि-विधान से पहले भगवान की पूजा की और अपने परिवार के लिए नये साल में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इसके बाद विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. युवक अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने विभिन्न जगहों के लिए चले गये. इस मौके पर मेन रोड की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. शाम होते ही पियक्कड़ों की टोली सड़कों पर हुड़दंग मचाने लगी.एसडीओ ने गरीबों में बांटे कंबलमसौढ़ी . एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बीते बुधवार की देर रात स्टेशन पर व संघत पर मुसहरी समेत अन्य जगहों पर ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे 20 लोगों में कंबल बांटे. इस मौके पर स्थानीय रेड क्रॉस कार्यालय के प्रभारी विश्वरंजन भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version