मसौढ़ी की खबर सं / पेज 7
बाइक के धक्के से दो बच्चियों की मौतमसौढ़ी . धनरूआ व पुनपुन में दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक के धक्के से दो बच्चियों की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया. पहली घटना धनरूआ थाने के लरहा गांव में घटी. लरहा के युगेश्वर राम की […]
बाइक के धक्के से दो बच्चियों की मौतमसौढ़ी . धनरूआ व पुनपुन में दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक के धक्के से दो बच्चियों की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया. पहली घटना धनरूआ थाने के लरहा गांव में घटी. लरहा के युगेश्वर राम की आठ वर्षीया बच्ची गुडि़या कुमारी गुरुवार की सुबह घर जा रही थी. इसी दौरान नीमा गांव के रोहित शर्मा की बाइक से उसे धक्का लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोहित शर्मा को बाइक समेत पकड़ लिया और जम कर पिटाई की. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक समेत रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया. इधर, दूसरी घटना पटना-गया सड़क (एनएच-83) स्थित पुनपुन डाकबंगला मोड़ के पास गुरुवार को पटना से मसौढ़ी की ओर जा रहे बाइक सवार ने डाकबंगला मोड़ निवासी राजेश कुमार की सात वर्षीया बच्ची सुजाता कुमारी को धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया . पुलिस ने बाइक सवार मसौढ़ी थाना के गंगाचक बंगला बाजार ग्रामवासी रघु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. स्पर्शाघात से 40 वर्षीय युवक की मौतमसौढ़ी . थाना के भखरा गांव में 40 वर्षीय युवक द्वारिका मिस्त्री की मौत गुरुवार को स्पर्शाघात से हो गयी. घटना के विषय में बताया जाता है कि द्वारिका मिस्त्री गुुरुवार की दोपहर अपने घर की नाली साफ कर रहा था. इसी दौरान पास स्थित खेत में टूट कर गिरे तार की चपेट में वह आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.