अधिवक्ता से मांगी 30 लाख की रंगदारी

साहूकारी के साथ करते हैं जड़ी-बूटी का व्यवसायमोतिहारी. शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला निवासी अधिवक्ता सह साहूकार प्रदीप जायसवाल से अपराधियों ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़ वे जड़ी-बूटी के व्यवसायी भी है़ं उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए तीन दिसंबर से लगातार अपराधियों का फोन आ रहा है़ एक माह पहले श्री जायसवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

साहूकारी के साथ करते हैं जड़ी-बूटी का व्यवसायमोतिहारी. शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला निवासी अधिवक्ता सह साहूकार प्रदीप जायसवाल से अपराधियों ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़ वे जड़ी-बूटी के व्यवसायी भी है़ं उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए तीन दिसंबर से लगातार अपराधियों का फोन आ रहा है़ एक माह पहले श्री जायसवाल पर चांदमारी रेलवे गुमटी के पास अपराधियों ने गोली मार कातिलाना हमला किया था़ इस घटना के कुछ ही दिन बाद से रंगदारी की मांग के साथ हत्या की धमकी दी जा रही है़ रंगदारी की मांग करने वाला अपराधी अपना नाम एसके टाइगर बता रहा है़ गोलीकांड के बाद परिजन अब रंगदारी की मांगे जाने के बाद दहशत में हैं़ इस संबंध में नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ वहीं गुरुवार को एसपी से मिल कर सुरक्षा की गुहार भी लगायी़ इधर, एसपी सुनील कुमार ने गोलीकांड के अनुसंधानकर्ता धर्मजीत महतो से केस की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली़ उन्होंने अनुसंधानकर्ता को मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया़ पुलिस को शक है कि रंगदारी की घटना गोलीकांड से जुड़ी हुई है़ 25 नवंबर को मारी गयी थी गोलीप्रदीप जायसवाल को अपराधियों ने चांदमारी रेलवे गुमटी के पास 25 नवंबर की देर शाम गोली मार घायल कर दिया था़ गोली उनके सीने में लगी थी़ घटना उस वक्त हुई, जब वे रुपये कलेक्शन कर बाइक से बलुआ से अपने घर वापस लौट रहे थे़

Next Article

Exit mobile version