profilePicture

रवींद्र को मिलेगा प्रबोध साहित्य सम्मान,सं

संवाददाता,पटना.मैथिली भाषा का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार प्रबोध साहित्य सम्मान 2015 कवि,गीतकार व नाटककार रवींद्र ठाकुर को मिलेगा. सम्मान में रवींद्र ठाकुर को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख राशि 15 फरवरी को पटना में दी जायेगी. भाषाविद् साहित्यकार व विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रोफेसर प्रो. डॉ उदय नारायण सिंह नचिकेता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

संवाददाता,पटना.मैथिली भाषा का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार प्रबोध साहित्य सम्मान 2015 कवि,गीतकार व नाटककार रवींद्र ठाकुर को मिलेगा. सम्मान में रवींद्र ठाकुर को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख राशि 15 फरवरी को पटना में दी जायेगी. भाषाविद् साहित्यकार व विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रोफेसर प्रो. डॉ उदय नारायण सिंह नचिकेता की अध्यक्षता में बारह सदस्यीय निर्णायक मंडली ने निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि प्रबोध साहित्य सम्मान भाषा शास्त्री व कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष स्व.डॉ प्रबोध नारायण सिंह के सम्मान में स्वस्ति फाउंडेशन 2004 से दे रहा है.रवींद्र नाथ ठाकुर की पहली मैथिली फिल्म ‘ ममता गाबय गीत ‘ के रचित गीत समस्त मैथिली क्षेत्र में प्रसिद्ध है. रवींद्र व महेंद्र की जोड़ी 1960 व 1970 के दशक में मैथिली गीत के लिए प्रसिद्ध रही. ठाकुर के दो खंड काव्य सीता व पंच कन्या प्रकाशित है. इसके अलावा गीत संग्रह अतिगीत, प्रगीत, सुगीत, लेखनी एक रंग अनेक, स्वतंत्रता हमर व रवींद्र पदावली भी प्रकाशित व प्रशंसित हैै.

Next Article

Exit mobile version