आइसीयू बनाने के लिए तोड़ दी ओटी-सं
– छह माह से चल रहा काम, ऑपरेशन में हो रही मुश्किलसंवाददाता, पटना पीएमसीएच की इमरजेंसी में छह माह से मेडिकल आइसीयू के निर्माण का काम चल रहा है. इससे ओटी बंद हो गया है. जेनरल मरीजों को ऑपरेशन के लिए 20 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. मुख्य इमरजेंसी के ऊपर के तल्ले पर […]
– छह माह से चल रहा काम, ऑपरेशन में हो रही मुश्किलसंवाददाता, पटना पीएमसीएच की इमरजेंसी में छह माह से मेडिकल आइसीयू के निर्माण का काम चल रहा है. इससे ओटी बंद हो गया है. जेनरल मरीजों को ऑपरेशन के लिए 20 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. मुख्य इमरजेंसी के ऊपर के तल्ले पर ओटी है, जिसके एक भाग में न्यू सर्जरी व दूसरे भाग में ऑर्थो की ओटी है, जिसकी दीवार आइसीयू से जुड़ी है. आइसीयू को ठीक करने के लिए ऑर्थो ओटी के भाग को भी तोड़ दिया गया है. इस ओटी में हर दिन पांच से अधिक मरीजों का ऑपरेशन होता था, जो छह माह से बंद पड़ा है. अस्पताल प्रशासन को नहीं थी जानकारी : ओटी तोड़ने की जानकारी पीएमसीएच प्रशासन को नहीं थी. जब इसकी जानकारी प्रशासन को मिली, तब तक ओटी बंद हो गया था. इसके बाद कई बार प्राचार्य व अधीक्षक ने ओटी व आइसीयू शुरू करने को लेकर बैठक की. पूर्व प्रधान सचिव ने भी निर्देश दिया, लेकिन अब भी ओटी बंद पड़ा है. प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहा कि ओटी व आइसीयू बंद होने से मरीजों को परेशानी हो रही है. हमने ओटी को शुरू करने के लिए कई बार कहा है, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.