कर्नल व दीघा पुलिस के बीच विवाद की जांच करेंगे एसएसपी

– 31 दिसंबर की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान हो गयी थी भिड़ंत – कर्नल का हाथ टूटा, अस्पताल में भरती संवाददाता, पटना इसीएचएस (एक्स सर्विस मैन कांट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीम) के डायरेक्टर व रिटायर्ड कर्नल उदय कुमार यादव तथा दीघा पुलिस के बीच हुए विवाद की जांच एसएसपी करेंगे. डीजीपी ने जांच के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

– 31 दिसंबर की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान हो गयी थी भिड़ंत – कर्नल का हाथ टूटा, अस्पताल में भरती संवाददाता, पटना इसीएचएस (एक्स सर्विस मैन कांट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीम) के डायरेक्टर व रिटायर्ड कर्नल उदय कुमार यादव तथा दीघा पुलिस के बीच हुए विवाद की जांच एसएसपी करेंगे. डीजीपी ने जांच के निर्देश दिये हैं. वहीं कर्नल ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा डंडा चलाये जाने से उनका हाथ टूट गया है. वह एक निजी अस्पताल में भरती हैं. गौरतलब है कि सेना के शौर्य चक्र व मेडल से सम्मानित उदय कुमार 31 दिसंबर की रात अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपनी निजी गाड़ी से घर जा रहे थे. इस दौरान दीघा में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान उनकी पुलिस से बहस हो गयी. पुलिस का कहना है कि गाड़ी से उतरने पर उनका पैर फंस गया और वह जमीन पर गिर पड़े, जिससे हाथ में चोट आयी है. वहीं उदय कुमार का आरोप है कि वाहन चेकिंग के नाम पर उनसे बदसलूकी की गयी. पुलिस ने डंडा चलाया, जिससे उनका हाथ टूट गया है. घटना के दौरान जम कर बवाल हुआ. दोनों आमने-सामने हो गये. दीघा पुलिस के पक्ष में तीन थानों के पुलिसकर्मी पहुंचे, तो कर्नल के पक्ष में दानापुर मिलिट्री कैंप से लोग थाने पर जुट गये. विवाद के चलते कर्नल की पत्नी व बेटे को दो घंटे तक थाने में बैठना पड़ा. मामला बढ़ते देख एसएसपी व डीएसपी दीघा थाने पहुंचे. काफी देर तक चले मान-मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ. अब यह मामला डीजीपी तक पहुंच गया है. डीजीपी पीके ठाकुर ने इस मामले में एसएसपी जितेंद्र राणा को जांच के निर्देश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version