संविदा अंचल अमीनों का धरना जारी,सं
पटना . संविदा पर कार्यरत अमीन सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर पहली जनवरी को भी आर ब्लॉक पर धरने पर रहे. 15 दिसंबर से धरने पर बैठे अमीनों का कहना है कि सरकार 2014 बीत जाने के बाद भी हम लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है जबकि उनकी नियुक्ति राजस्व एवं भूमि […]
पटना . संविदा पर कार्यरत अमीन सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर पहली जनवरी को भी आर ब्लॉक पर धरने पर रहे. 15 दिसंबर से धरने पर बैठे अमीनों का कहना है कि सरकार 2014 बीत जाने के बाद भी हम लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है जबकि उनकी नियुक्ति राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में कोटिवार आरक्षण व रोस्टर के अनुसार की गयी है. बावजूद हटाने की साजिश की जा रही है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार,धर्मेंद्र पासवान,संजय पासवान,नारायण चौधरी,जय प्रकाश व मनोज मंडल समेत अन्य धरना दे रहे थे.