नहीं मानी बात तो युवक को मार दिया चाकू, दो गिरफ्तार

– कंकड़बाग स्थित कॉलोनी मोड़ की घटना संवाददाता, पटना बाइक के पास लघुशंका करने की बात को लेकर चार युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी और फिर उसके हाथ में चाकू मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. कंकड़बाग के कॉलोनी मोड़ पर हुई घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल पहुंच गयी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

– कंकड़बाग स्थित कॉलोनी मोड़ की घटना संवाददाता, पटना बाइक के पास लघुशंका करने की बात को लेकर चार युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी और फिर उसके हाथ में चाकू मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. कंकड़बाग के कॉलोनी मोड़ पर हुई घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल पहुंच गयी तथा दो हमलावर को गिरफ्तार किया, जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़े गये लोगों में संजय श्रीवास्तव तथा शुभम शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. कंकड़बाग निवासी 22 वर्षीय अभिनीत कुमार 31 दिसंबर की रात नये साल का जश्न मनाने के बाद घर जा रहा था. इस दौरान वह कॉलोनी मोड़ के पास पहुंचा, तो उसे पेशाब लग गया. वह रोड के किनारे बाइक लगा कर पेशाब करने उतरा, लेकिन वहां पहले से चार लड़के बाइक लगा कर मौजूद थे. चारों ने अभिनीत को ऐसा करने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. अकेला पाकर अभिनीत को चारों युवकों ने पीटा और फिर चाकू मार दिया. उसके पेट में चाकू मारने की कोशिश की गयी, लेकिन उसने चाकू हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version